Home Finance LPG Gas Price Today: आज से सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें आपके...

LPG Gas Price Today: आज से सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

0
LPG Gas Price Today: आज से सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

LPG gas price today: 1 नवंबर से देशभर में कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कीमतें 4.5 से 6.5 रुपये तक घटी हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. होटल और रेस्टोरेंट उद्योग के लिए यह बड़ी राहत की खबर है.

LPG gas price today: नवंबर की शुरुआत आम लोगों और कारोबारियों दोनों के लिए राहतभरी रही है. 1 नवंबर 2025 से देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत (cylinder price cut) घटाई है. दिल्ली में अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1590.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1595.50 रुपये थी. यानी 5 रुपये की राहत मिली है.

LPG Gas Price Today: Cylinder Becomes Cheaper from Nov 1
दिल्ली के साथ-साथ अन्य महानगरों में भी LPG सिलेंडर के दाम कम हुए हैं. कोलकाता में अब यह 1694 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1700.50 रुपये था. मुंबई में नई कीमत 1542 रुपये तय की गई है, जबकि पहले यह 1547 रुपये थी. चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटकर 1750 रुपये कर दिया गया है.

LPG Price Cut News
इस नई दर के साथ होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग व्यवसाय चलाने वालों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि इन उद्योगों में बड़ी मात्रा में LPG गैस का इस्तेमाल होता है. सितंबर में जहां 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं नवंबर में यह कमी राहतभरी खबर के रूप में आई है.

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

गौर करने वाली बात यह है कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम पहले जैसे ही रहेंगे.

तेल कंपनियों की इस घोषणा से कारोबारियों को थोड़ी आर्थिक राहत जरूर मिलेगी. कमर्शियल LPG की कीमतों में आई यह कमी छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

झारखंड में आज मोंथा तूफान का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

Exit mobile version