Saturday, November 1, 2025
HomeJharkhand Newsझारखंड में आज मोंथा तूफान का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट,...

झारखंड में आज मोंथा तूफान का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

Jharkhand Aaj Ka Mausam: झारखंड में मोंथा तूफान एक्टिव हो गया है. ऐसे में आज रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम विभाग ने किसानों को फसल बचाने की सलाह दी है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में खासतौर पर पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर में अच्छी खासी बारिश देखी गई, जिससे अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई और मौसम एकदम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया. यही हाल तूफान मोंथा की वजह से अन्य जिलों में भी देखा गया. अब झारखंड में मोंथा तूफान पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. रांची मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी किया है.

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में खासतौर पर कुछ जिले जैसे रांची, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, लातेहार व लोहरदगा इन जिलों में अच्छी खासी जोरदार बारिश की प्रबल संभावना है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी देखने को मिलेगा. ऐसे में घर से बाहर अगर निकलते हैं, तो थोड़ा सावधान होकर रहे. खासतौर पर दोपहर के बाद से मौसम बदलने की पूरी संभावना है.

शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
रांची 26/20 119
जमशेदपुर 29/23 123
धनबाद 30/22 92
बोकारो 28/22 110

 

31 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी

इस साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर खासतौर पर 31 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा. 1 नवंबर को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है, लेकिन 31 तक भारी बारिश को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. साथ में वज्रपात भी, ऐसे में लोगों को 3 दिन फिर से बारिश से निपटना होगा.

मौसम विभाग ने किसानों को किया अलर्ट
बता दें कि मोंठा तूफान का नाम थाईलैंड के एक सुगंधित फूल के नाम पर रखा गया है. जो अपनी खास सुगंध के लिए मशहूर है. तूफान में तेज बारिश के साथ वज्रपात और हवा चलेगी, जिसकी वजह से किसानों के खेतों में लगे फसल बर्बाद हो सकती है. ऐसे में रांची मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट किया है और अपने फसल को कटाई कर सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है.

Jharkhand Weather Alert: आज मोंथा तूफान का तांडव, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments