Tuesday, November 18, 2025
HomeFinanceJharkhand Weather Today: सर्दी का सन्नाटा! गुमला-खूंटी में रिकॉर्ड ठंड, नवंबर में...

Jharkhand Weather Today: सर्दी का सन्नाटा! गुमला-खूंटी में रिकॉर्ड ठंड, नवंबर में तापमान गिरकर 6.6°C”

: हिमालय की बर्फबारी से झारखंड के खूंटी और गुमला समेत 7 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रांची मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही रांची में 11 निशुल्क आश्रय घर खोले गए हैं.

हिमालय में बढ़ती दंड और बर्फबारी का असर खासतौर पर झारखंड के उत्तर और पश्चिमी जिले में अच्छा खासा देखा जा रहा है. बर्फ पड़ रही हिमालय पर और हालत खराब हो रही है झारखंड के खूंटी और गुमला जिले के लोगों की. यहां पिछले साल दिसंबर में 6 से 7 डिग्री के बीच तापमान था. अब यह तापमान इस वर्ष नवंबर माह में देखने को मिल रहा है. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.

आज 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
झारखंड में आज खासतौर पर 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें गढ़वा, पलामू, गुमला, लातेहार, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा शामिल हैं. इन जिलों में अच्छी खासी ठंड लगने की प्रबल संभावना है और न्यूनतम तापमान भी आराम से 6 से 7 डिग्री के बीच रह सकता है.

शहर तापमान अधिकतम/न्यूतनम AQI
रांची 26/12 181
जमशेदपुर 30/14 191
धनबाद 29/13 178
बोकारो 26/13 155

 

खूंटी के बाद गुमला के लोगों की हालत खराब

यहां अब तक सबसे कम न्यूनतम तापमान खूंटी का देखा जा रहा था. वहीं, अब 6.6 डिग्री गुमला का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. यहां भी बिल्कुल खूंटी जैसा ही हाल है. शाम 5:00 बजा नहीं कि लोग घर में दुबक जा रहे हैं. सड़कें सूनसान और गली मोहल्ले में लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रख रहे हैं.

रांची में सर्द से बचने के लिए बनाए गए 11 निशुल्क आश्रय घर
इस कड़ाके के ठंड को देखते हुए खासतौर पर रांची नगर निगम ने 11 निशुल्क आश्रय घर को लोगों के लिए खोल दिया है. सबसे खास बात यह है कि ये पूरी तरह से निशुल्क है. यहां पर आपको बेड से लेकर मच्छरदानी तक की सुविधा मिलेगी. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग सुविधा है. ऐसे में आप अपने नजदीकी आश्रय घर का सहारा ले सकते हैं.

Ghatsila by-election: “The path is very complicated,” what did Champai Soren say about his son’s defeat? The JMM also issued a statement.

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments